UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. गुरुवार की सुबह से बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया. बुधवार की रात से ही लखनऊ समेत कई जिलों में रिमझिम फुहारों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम से साथ न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज होने और ठंड बढ़ी है. बारिश में ठंडी हवाओं ने सर्दी में इजाफा किया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनभर रूक-रूककर बारिश होती रही. इसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम विभाग ने पहले से ही 5 जनवरी से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जाहिर कर दिया था. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ, नोएडा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, बस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी में रिमझिम बारिश से मौसम में ठंड बरकरार रहने वाली है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लखनऊ में 9 जनवरी तक छिटपुट बारिश होती रहेगी. इन तीनों दिनों तक अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
लखनऊ में 9 जनवरी तक तापमान
7 जनवरी - 20/15 डिग्री सेल्सियस - बारिश
8 जनवरी - 20/14 डिग्री सेल्सियस - बारिश और गड़गड़ाहट
9 जनवरी - 21/14 डिग्री सेल्सियस - छिटपुट गरज के साथ बारिश