29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 31 जनवरी तक ले सकेंगे एकमुश्त समाधान योजना का लाभ

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना का लाभ सभी बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए प्रयास करें.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दी है. पहले अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी. ओटीएस के तहत एलएमवी-एक, एलएमबी-दो और एलएमवी-पांच के उपभोक्ताओं को बकाए बिजली बिल पर सरचार्ज में 100 फीसदी की छूट मिल रही है.

इसके साथ ही, दो किलोवाट तक के घरेलू विद्युत पंखे के उपभोक्ताओं को छह किश्तों में बकाया राशि जमा करने का विकल्प दिया जा रहा है. दो किलोवाट से अधिक पांच किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि में 50 फीसदी छूट दी जा रही है.

Also Read: UP News: अब स्कूली बच्चों से नहीं लिया जा सकेगा बस का मनमाना किराया, योगी सरकार ने तय किया रेट

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना का लाभ सभी बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए प्रयास तेज करें. इसके अलावा, उन्होंने योजना की प्रतिदिन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं.

Also Read: अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन, योगी सरकार ने बदला नाम

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सभी दलों से मांग की है कि वह अपने घोषणापत्र में सस्ती व निर्बाध बिजली देने का मुद्दा शामिल करें. ताकि लोगों को सस्ती बिजली मिले. परिषद का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सभी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात करेगा.

बता दें, बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के 20 हजार 596 करोड़ रुपये निकल रहा है. इसके एवज में उपभोक्ता परिषद बिजली दरें कम करने की मांग कर रहा है. इसे लेकर उसने नियामक आयोग में याचिका भी दाखिल किया है. इस मामले में आयोग ने रिपोर्ट मांगी है , लेकिन पावर कारपोरेशन ने अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है.

Also Read: Good News 2022: नए साल में पंचायत सचिवों को प्रमोशन देने की तैयारी में योगी सरकार, जल्‍द लगेगी मुहर!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें