Mayawati News: पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की मां का निधन हो गया था. गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मायावती से मुलाकात करने उनके राजधानी लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मायावती से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बसपा सुप्रीमो मायावती से कुछ देर बात भी की.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचवि सतीश चंद्र मिश्रा ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल और बसपा सुप्रीमो मायावती की मुलाकात की तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. तसवीर में दोनों सोफे पर आमने-सामने बैठी दिख रही हैं. अन्य तसवीरों में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मायावती की मां की फोटोज निहार रही हैं.
बताते चलें 13 नवंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का निधन हृदय गति रुकने से हो गया था. वो 92 साल की थी. तबीयत खराब होने के कारण उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. मायावती की मां के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया था. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मायावती के घर जाकर उनके सामने शोक संवेदनाएं प्रकट की थी.