UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली एनसीआर से जुड़े इलाकों और राजधानी लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 83,864 सैम्पल की जांच की गयी. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 115 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10,99,24,512 सैम्पल की जांच की गयी हैं.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विगत 24 घण्टों में 29 लोग तथा अब तक कुल 20,47,540 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 695 एक्टिव मामले हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में 17 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 1,42,333 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक कुल 15,28,48,163 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, जबकि 12,72,79,009 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी.
उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,28,48,163 तथा दूसरी डोज 12,72,79,009 दी गयी.
उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को रविवार तक कुल पहली डोज 1,31,87,177 तथा दूसरी डोज 85,14,303 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 31,77,192 व 2,190 को दूसरी डोज दी गयी. कल तक 25,90,969 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 30,75,99,003 वैक्सीन की डोज दी गयी है.