28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सपा में बदलाव के लिए अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा कदम, प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी कार्यकारिणी को किया भंग

अखिलेश यादव ने यूपी के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, राज्य और जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.

Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, राज्य और जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है.

सपा ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।

दरअसल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा के लिए सभी हार हुए विधायकों की बैठक बुलाई थी, इसके बाद अब पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. माना जा रहा है कि पार्टी कार्यपरिषद के सम्मेलन के बाद नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन अगस्त में हो सकता है. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से की गई मेहनत का असर आज देखने को मिला है, जब प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का पद को छोड़कर सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि नरेश उत्तक कब तक अपने पद पर बने रहेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी बदलाव होने की संभावना है. जब तक नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश पूरी नहीं हो जाती है तब तक नरेश उत्तम अपने पद पर बने रहेंगे. फिलहाल, समाजवादी पार्टी का 2024 के लोकसभा चुनाव पर फोकस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें