27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

AKTU News: एकेटीयू के नए वीसी बने प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र, कैम्पस में स्टूडेंट्स के आने पर लगी रोक

एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कार्यकाल अगस्त 2021 को पूरा हो गया था. उनका कार्यकाल पूरा होने पर इस पद की जिम्मेदारी एकेटीयू के घटक संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को सौंपी गई थी.

Lucknow News: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) को उनके कुलपति मिल गए. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आईआईटी बीएचयू के प्रोफ़ेसर और मौजूदा समय में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र को एकेटीयू के कुलपति के पद पर नियुक्त किया है.

यह है लक्ष्य

एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कार्यकाल अगस्त 2021 को पूरा हो गया था. उनका कार्यकाल पूरा होने पर इस पद की जिम्मेदारी एकेटीयू के घटक संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को सौंपी गई थी. एकेटीयू के नए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप मिश्र ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि फिलहाल उनका जोर क्वालिटी एजुकेशन और गुणवत्ता को सुधारने पर है. इसके लिए भी सभी कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए तैयार करने के साथ ही उनके मौजूदा शिक्षा हालात को सुधारने की योजना बनाएंगे.

एक नजर पढ़ाई पर

बता दें कि प्रोफेसर प्रदीप कुमार आईआईटी बीएचयू में केमेस्ट्री केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रहे हैं. उन्हें दिसंबर 2020 में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. बाद में आईआईटी मुंबई से पेट्रोलियम और कोयले में विशेषज्ञता के साथ एमटेक का कोर्स किया है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी बीएचयू से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. साल 1997 से वे संस्थान में काम कर रहे हैं. उन्होंने इसके पहले गंगा की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण पर भी बहुत काम किया है.

कैम्पस में लगीं पाबंदियां

इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एकेटीयू ने एक बड़ा कदम उठाया है. यूनिवर्सिटी में संचालित स्टूडेंट सेल के सभी कामों को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, जिलों से आने वाले स्टूडेंट्स को कैंपस आने से रोक दिया गया है. स्टूडेंट्स को अब अपनी सभी समस्याओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा जा रहा है.

Online करें अप्लाई

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने मीडिया को बताया है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैम्पस में संचालित स्टूडेंट सेल को स्थगित किया गया है. अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट, एग्जाम फॉर्म, डिजीलॉकर, मार्कशीट और डिग्री की समस्याओं के निराकरण के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्थापित स्टूडेंट्स ग्रीवांस के एग्जामिनेशन सेक्शन पोर्टल पर अपनी समस्याएं ऑनलाइन भेज सकते हैं. इसका निराकरण ऑनलाइन ही किया जाएगा.

Also Read: AKTU News: कोरोना की तीसरी लहर का खौफ, एकेटीयू के छात्रसंघ ने ऑफलाइन एग्जाम देने से किया इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें