Lucknow News: भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के शुक्रवार, 3 दिसंबर के नए रेट जारी कर दिए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 95.28 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गये हैं, जबकि डीजल के दाम 86.80 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज 29वां दिन है जब तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमत
नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपए दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम 87.01 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. वहीं नोएडा से सटी देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए, जबकि प्रतिल लीटर डीजल की कीमत 86.67 हैं, दिल्ली और नोेएडा में पेट्रोल की कीमत लगभग समान ही है.
यूपी वालों को दिल्ली में तेल भराने का फायदा?
दिल्ली से ही सटे गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपए है, जबकि डीजल की कीमत 86.80 रुपए प्रति लीटर है. ऐेसे में आपको दिल्ली में पेट्रोल के दाम कम होने के का कोई फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि नोएडा और गाजियाबाद में भी लगभग दिल्ली के समान ही पेट्रोल के दाम हैं.
क्यों स्थिर हैं तेल के दाम?
बता दें कि अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में संभव है कि राज्य सरकारें अप्रैल 2022 तक पेट्रोल-डीजल के रेट पर रोक इसी तरह जारी रख सकती हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 नवंबर 2021 को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम भी गिर रहे हैं, दानों में वृद्धि न होने की एक वजह ये भी है.
जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव
अगर आप बिना पेट्रोल पंप जाए ही पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है. दरअसल, एसएमएस द्वारा अपने शहर में तेल की कीमत का आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी उपलब्धकर सकते हैं.
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
दरअसल, देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.