23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

National Family Health Survey Report: UP के नाम बड़ी उपलब्धि, प्रति हजार पुरुषों पर अब 1017 महिलाएं

National Family Health Survey Report: यूपी में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या की संख्या बढ़ी है. यह खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट में हुआ है.

National Family Health Survey Report: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट-5 में उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार हुआ है. अब प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़कर 1017 हो गई है. वर्ष 2015 की बात करें तो उस समय लिंगानुपात 995 था.

लिंगानुपात बढ़ने की वजह उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के अभियान को माना जा रहा है. इसके साथ ही, लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है, जिससे महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हुई है. प्रजनन दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर प्रदेश वासियों को बधाई दी है.

Also Read: NCPCR News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने योगी सरकार से कहा-इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ करें अपील

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, पिछले साढ़े चार वर्षों में महिला सुरक्षा और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रयास सफल साबित हुई है. 2015-16 में लिंगानुपात 995 था, जो 2020-21 में बढ़कर 1017 हो गया है.

Also Read: उत्तर प्रदेश में गुंडे की गुंडई खत्म, माफिया सूबे से फरार हो गए- योगी आदित्यनाथ

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पहले संस्थागत प्रसव 67.8 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 83.4 प्रतिशत हो गया है. परिवार नियोजन को लेकर भी लोग गंभीर हुए हैं. इसके अलावा, प्रसव पूर्व जांच की संख्या पहले 26.4 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 42.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, बच्चों में संक्रमण दर पहले 15 प्रतिशत था, जो अब घटकर 5.6 प्रतिशत हो गया है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट-5 के मुताबिक. यूपी में एनीमिया प्रभावित महिलाओं की संख्या में 5.1 प्रतिशत की कमी आयी है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह कमी 1.8 प्रतिशत है. प्रदेश में सामान्य से कम वजन के बच्चों के मामलों में 7.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय स्तर पर 3.7 प्रतिशत से ज्यादा है.

Also Read: जेवर एयरपोर्ट के बाद अब नोएडा में फिल्म सिटी पर नजर, सीएम योगी ने दिए जल्द काम शुरू होने के संकेत

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने वाले परिवारों की संख्या बढ़ी है. 2015-16 में ऐसे परिवारों का प्रतिशत 32.7 था, जो 2020-21 में बढ़कर 49.5 हो गया है. वहीं स्वच्छता सुविधाओं में यह प्रतिशत 36.4 प्रतिशत से बढ़कर 68.8 प्रतिशत हो गया है.

Posted By: Achyut Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें