Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी की जनता को इन पार्टियों के चुनावी वादों से सतर्क रहने की अपील की है.
चुनावी वादों से सतर्क रहे जनता- मायावती
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने और गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है. अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे.
'कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के स्कूटी क्यों नहीं'
मायावती ने कहा, भाजपा और सपा जनता से जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40% टिकट और स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहां इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है.
मायावती ने खेला जाति-धर्म कार्ड
हालांकि, ये बात अलग है कि बसपा सुप्रीमो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में खुद भी जाति कार्ड खेल रही हैं. दरअसल, मायावती ने बीते मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में मुस्लिमों को लगातार परेशान किया जा रहा है. फर्जी मुकदमों में फंसााय जा रहा है. बसपा की सरकार बनने पर ऐसे सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा. बता दें कि बसपा ने यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया.