28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Lucknow News: जब एटीएम देने लगा दोगुने पैसे, रुपए निकालने लगी होड़, उमड़ी भारी भीड़

Lucknow News: अगर आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हों और वह आपको मांगी गई राशि से दुगने पैसे देने लगे तो जा़हिर है कि आप खुशी से झूम उठेंगे. ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है, जहां एक एटीएम मशीन से दोगुने पैसे निकलने लगे.

Lucknow News: अगर आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हों और वह आपको मांगी गई राशि से दुगने पैसे देने लगे तो जा़हिर है कि आप खुशी से झूम उठेंगे. ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है, जहां एक एटीएम मशीन से दोगुने पैसे निकलने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गुड़ंबा इलाके में शनिवार की रात एक एटीएम से पैसे निकालने गए लोगों ने देखा कि एटीएम मांगी गई राशि से ज्यादा पैसे दे रहा है तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ. उस एटीएम से लगभग दोगुने पैसे तक निकलने लगे. यह एटीएम एक्सिस बैंक का है.

बता दें कि गुड़ंबा इलाके में जब एटीएम में 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलने लगे. देखते ही देखते एटीएम पर भीड़ लग गई. जब इस बात की सूचना पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई. इसके बाद उन्होंन बैंक अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. एटीएम मशीन से ज्यादा पैसे निलने की जांच होने के बाद ही पता चलेगा की इस दौरान कितना पैसा बैंक से निकला.पुलिस के मुताबिक रात में एटीएम बूथ में एक व्यक्ति रुपये निकालने आया था.जिसने 500 रुपये का अमाउंट भरा था, लेकिन मशीन से पांच सौ की जगह 1100 रुपये निकल आए. यह बात व्यक्ति ने आस-पास के लोगों को बताई थी.

Also Read: बरेली: अखिलेश से नाराज आजम खां बनाने लगे नये सियासी समीकरण, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा से मांगा साथ

मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई. लोग रुपये निकालने के लिए होड़ मचाने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाया और एटीएम से संबंधित अधिकारी को बुलाकर ATM को दुरुस्त कराया गया. अंदेशा है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खामी के कारण अधिक रुपये निकल रहे थे. इस पूरे मामले की जांच के लिए बैंक ने एक टीम भी गठित की है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें