Lucknow News: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक जूनियर इंजीनियर ने परिवार के साथ जहर खा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस परिवार को ट्रामा लेकर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी. ट्रामा सेंटर पहुंचते ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गयी थी. यह घटना लकनऊ के जानकीपुरम की है. जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है, हांलाकि घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार (45 वर्षीय) ने अपनी पत्नी गीता (40 वर्षीय) और बेटी प्राची (17 वर्षीय) के साथ जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में लाया गया. शैलेंद्र और प्राची को डॉक्टरों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया. पूलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घर पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है और घर की तलाशी ली जा रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.
राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार तीन सदस्यों के खुदकुशी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को घर में सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि आत्महत्या का कारण लेन-देन है. मृतक शैलेंद्र नलकूप विभाग में जेई थे.