23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Galwan Valley Clash : यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में एलएसी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी. राजभवन के एक प्रवक्ता के मुताबिक राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारतीय सैनिकों ने सीमा की रक्षा हेतु जिस अदम्य साहस, पराक्रम एवं शौर्य का परिचय देते हुए बलिदान दिया है, उसे सदैव याद रखा जायेगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में एलएसी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी. राजभवन के एक प्रवक्ता के मुताबिक राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारतीय सैनिकों ने सीमा की रक्षा हेतु जिस अदम्य साहस, पराक्रम एवं शौर्य का परिचय देते हुए बलिदान दिया है, उसे सदैव याद रखा जायेगा.

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने सैनिकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन किया.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपद मेरठ निवासी सेना के हवलदार विपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Also Read: India China Face Off : भारत के लोगों में गुस्सा, सुशील मोदी बोले- देश याद रखेगा वीर जवानों की कुर्बानी

सीएम योगी ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है. शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ सोमवार की शाम हुई झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे.

Also Read: Galwan Valley Clash : बिहार के लाल शहीद कुंदन की पत्नी बोली, पति की शहादत का बदला चाहिए

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें