32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 417 हुई, मरीजों की संख्या 14 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में 18 और मौतों के साथ सोमवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 417 हो गयी जबकि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 14, 091 हो गये है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18 और मौतों के साथ सोमवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 417 हो गयी जबकि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 14, 091 हो गये है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामले 5064 हैं जबकि 8610 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी की दर 61.10 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 18 और लोगों ने जान गंवा दी. अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14, 091 हो गये हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में प्रदेश के हर नागरिक के बारे में चिंता करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर जगह पर पूर्ण अनुशासन के पालन का निर्देश दिया है. लोकभवन में टीम-11 के साथ कोविड-19 की समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक 1.0 के दौरान भी कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही न होने देने का निर्देश दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनलॉक 1.0 का मतलब अनुशासन है. कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक व्यवस्था के दौरान पूर्ण अनुशासन के साथ रहना आवश्यक है. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार सतर्कता बरतने पर बल दिया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त की जाये

वहीं कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 11,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. सोमवार को मामले बढ़ कर 3,33,478 हो गये. 325 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 9,525 पर पहुंच गयी है. इस बीच डब्ल्यूएचओ से लेकर तमाम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका टेस्टिंग ही है. वैक्सीन या दवा नहीं मिलने तक, अधिक से अधिक आबादी को टेस्ट करके ही इस संक्रमण का फैलाव रोका जा सकता है.

Posted ‍By : Rajat Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें