34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लखनऊ में एक मंच पर दिखेंगे अखिलेश यादव और कुमार विश्वास, रामगोपाल यादव पर लिखी पुस्तक का होगा विमोचन

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश यादव करेंगे. वहीं पुस्तक का लोकार्पण कवि कुमार विश्वास द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर राम गोपाल यादव सहित अन्य लोगों का संबोधन भी होगा. राम गोपाल यादव इससे पहले भी एक पुस्तक लिख चुके हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास लखनऊ में आज एक मंच पर होंगे. दरअसल, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर लिखी गई पुस्तक राजनीतिक के उसपार का विमोचन होना है. यह कार्यक्रम लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा.

जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के ऊपर लिखी गई इस पुस्तक को प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी, पुष्पेश पंत और वेदप्रताप वैदिक ने संपादित की है. यह किताब प्रभात पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित की जा रही है. कार्यक्रम 11 बजे दिन में आयोजित होगा.

अखिलेश करेंगे अध्यक्षता– बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश यादव करेंगे. वहीं पुस्तक का लोकार्पण कवि कुमार विश्वास द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर राम गोपाल यादव सहित अन्य लोगों का संबोधन भी होगा. राम गोपाल यादव इससे पहले भी एक पुस्तक लिख चुके हैं.

सपा के थिंक टैंक माने जाते हैं रामगोपाल यादव– बता दें कि रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के थिंक टैंक माने जाते हैं. अध्यापक की नौकरी छोड़ राजनीति में आए रामगोपाल यादव वर्तमान में सपा के कद्दावर नेताओं की सूची में शामिल हैं. रामगोपाल यादव सबसे सुर्खियों में तब आया था, जब सपा में शिवपाल और अखिलेश के बीच विवाद हुआ था.

Also Read: रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे… मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में सॉन्ग प्रस्तुत

वहीं मुलायम सिंह यादव भी रामगोपाल यादव की सलाह मानते थे. रामगोपाल यादव की सलाह पर ही मुलायम ने अखिलेश यादव को 2012 में यूपी का सीएम बनाया. रामगोपाल यादव इससे पहले ‘बीते पांच साल संसद में मेरे’ नामक किताब भी लिख चुके हैं. रामगोपाल यादव मुलायम सिंह के चचेरे भाई हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें