लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा था जबकि सपा और बसपा ने करीब 100 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. लेकिन योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मोहसिन रजा को राज्य मंत्री का पद दिया गया है जिसकी चर्चा राजनीति के गलियारों में हो रही है. आइए यहां हम जानते हैं कि आखिर मोहसिन रजा हैं कौन ?
1. मोहसिन रजा क्रिकेटर रह चुके हैं जो रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

2. मोहसिन रजा ने 2013 में भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा जबकि अब उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है तो उन्हें 6 माह के भीतर किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना होगा और जीत दर्ज करनी होगी.

3. मोहसिन का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है. वे उन्नाव के जमींदार परिवार से संबंध रखते हैं जो दशकों से कांग्रेस में रहा है.

4. मोहसिन ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से ही शुरू किया था. वे 1999 में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल में रह चुके हैं.

5. मोहसिन के भाई अर्शी रजा अब भी कांग्रेस में हैं. दोनों भाई दो विचारधारा की पार्टी में होने के बावजूद एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. सियासत उनके रिश्तों में बाधा नहीं बनती है.

6. मोहसिन का निकाह पूर्व भाजपा नेता और वर्तमान में मणिपुर की राज्यपाल नज्मा हेपतुल्ला की नातिन से हुआ है. इसका अर्थ यह हुआ कि वे नज्मा हेपतुल्ला के नातिन दामाद हैं.

7. यह बहुत कम ही लोगों को पता है कि मोहसिन अभिनय के क्षेत्र में भी किस्मत आजमा चुके हैं. वे दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक नीम का पेड़ में काम कर चुके हैं.

8. 1995 में मोहसिन प्रिंस ऑफ लखनऊ चुने गये थे.