33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तर प्रदेश: कालिंदी एक्सप्रेस की दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया, यात्री परेशान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई हालांकि इसमें किसी की मौत की खबर फिलहाल नहीं है. हादसे में किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है. बताया जा रहा है […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई हालांकि इसमें किसी की मौत की खबर फिलहाल नहीं है. हादसे में किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यहां उल्लेख कर दें कि हाल के दिनों में कानपुर के पास ये तीसरी रेल दुर्घटना है.

खबर है कि 14723 कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पहुंचने के वक्त ये हादसा हुआ. ट्रेन की रफ़्तार धीमे थी जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन रात में काफी देर तक यात्रियों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी गई जिससे लोग भड़क गए.

इस रेल हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप हो गई जिसके चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया. इलाहाबाद रेलवे महाप्रबंधक की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं.

हेल्पलाइन नंबर

टूंडला में कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के बाद नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नंबर इस प्रकार हैं: 9412721701, 9412721702, चुनार-05443-222487, मिर्जापुर-05442-220095, इलाहाबाद-0532-2408149, फतेहपुर-05180-222025, कानपुर-0512-2323015, टूंडला-05612-220337, अलीगढ़-0571-2403458, इटावा-05688-266382, खुर्जा जंक्शन-05738-253084, हाथरस-05722-242741.

कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी के लिए रवाना

दिल्ली-हावड़ा रूट पर फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम प्रगति पर है. बताया जा रहा है कि दोपहर तक इस रूट पर यातायात सुगम हो जाएगा. 14723-कालिंदी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त के इंजन और दुर्घटनाग्रस्त कोच को छोड़कर ट्रेन आगरा से दिल्ली होकर भिवानी के लिए रवाना कर दी गई है.

कई ट्रेनें प्रभावित
ट्रेन हादसे के बाद देश के सबसे अधिक चलने वाले दिल्ली से हावड़ा के रेल रूट में अप तथा डाउन डाउन लाइन प्रभावित हैं जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक प्रभावित मार्ग दिल्ली-कानपुर रेलवे ट्रैक है जिसके कारण दर्जन भर ट्रेन अलीगढ़ में फंस गई है. कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है. कानपुर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के साथ लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस को हादसे के बादरद्द कर दिया गया है. दर्जनों ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनको मुरादाबाद की ओर निकाला जा रहा है. गोरखधाम सहित कई ट्रेन बीच रास्ते में फंस गई है. दुर्घटना के कारण नार्थ सेंट्रल रेलवे ने तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया है. जानकारी के अनुसार राजेंद्रनगर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस डायवर्ट, अब टेन कानपुर-लखनऊ,मुरादाबाद-दिल्ली होकर रवाना की जाएगी. राजेंद्रनगर पटना-सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस डायवर्ट, वाया झांसी-आगरा, पल्वल होकर होगी रवाना हुई है. बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डायवर्ट, वाया झांसी-आगरा पल्वल होकर रवाना की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें