28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Unnao Road Accident: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत

Unnao Road Accident: उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां कंटेनर और सफारी कार की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है.

Unnao Road Accident: उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां कंटेनर और सफारी कार में टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है. कार सवार युवक जयपुर से बिहार जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत

दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा तड़ते सुबह का है. सुबह करीब पांच बजे के सामने से आ रही तेज रफ्तार कार में जाकर एक ट्रक भड़ गया. हादसे कारण लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है, जिसके कारण अनियंत्रित ट्रक रोड विपरित दिशा में पहुंच गया. यहां सामने से आ रही कार ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार पर सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखनऊ के लोक बंधु हॉस्पिटल में कराया भर्ती

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. लखनऊ के लोक बंधु हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही चार घायल दम तोड़ चुके थे, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कार चालक अखिलेश मिश्रा, पत्नी बबीता मिश्रा, बेटी प्रियांशु मिश्रा और भतीजी ज्योति मिश्रा के रूप में की गई है. इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी पहचान संतोष मिश्रा और स्वरूप के रूप में की गई है, दोनों का इलाज चल रहा है. सभी बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए हसनगंज इंस्पेक्टर अखिलेशचंद्र पांडे ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल में ही कराया गया है. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें