Kanpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केडीए ने 1101 प्लॉटों को लांच किया है. केडीए ने पहली बार विकसित योजनाओं के बीच हर वर्ग के लिए इतनी बड़ी संख्या में प्लॉट निकाले है. बता दें की केडीए ने बुकिंग करने की वह तारीख तय की जिस तारीख को राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. मंदिर का निर्माण कार्य 5 अगस्त को शुरू हुआ था ओर इसी खास तिथि को देखते हुए केडीए ने 5 अगस्त से प्लॉटों की बुकिंग शुरू करने का निर्णय लिया. वही रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 सितंबर रखी गई है. वहीं तिथि की घोषणा ब केडीए वीसी अरविंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
प्लाटों की होगी लॉटरी
बता दें कि केडीए के विभिन्न योजनाओं में 371 प्लॉटों की लॉटरी निकलेगी. ये प्लॉट ईडब्ल्यूएस के हैं जिनका क्षेत्रफल 27 से 30 वर्ग मीटर तक के बीच है. सभी की कीमत 33500 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है. यह प्लॉट लगभग 9 लाख रुपये में मिलेंगे। पंजीकरण धनराशि 90450 रुपये से लेकर 100500 तक है. प्लॉटों की पंजीकरण पुस्तिका एक्सिस बैंक की सभी शाखाओं में 105 रुपये में मिलेगी. आठ वर्ष बाद पुस्तिका की कीमत पांच गुना कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए तीन लाख या इससे कम की सालाना आय का प्रमाण पत्र देना होगा. लॉटरी की तिथि बाद में तय की जाएगी.
31 से 1800 वर्ग मीटर के प्लॉट की ई नीलामी
केडीए वीसी ने बताया कि ई-नीलामी में 47 से 470 वर्ग मीटर तक के 458 आवासीय प्लॉट हैं. आरक्षित दर 23500 से 34700 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है. सिर्फ एक प्लॉट 46500 रुपये प्रति वर्ग मीटर का है.वहीं गैर आवासीय प्लॉट 31 से 1800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के हैं. प्लॉट देखने के लिए गूगल लिंक से सीधे प्लॉट तक पहुंच सकेंगे जहां नंबर वाले पत्थर तक लगा दिए गए हैं.
यहां पर है ईडब्ल्यूएस प्लॉट
रतनपुर विस्तार पार्ट टू - 220
पनकी भव सिंह कालिंदी नगर - 6
पनकी गंगागंज सेक्टर वन - 16
शताब्दी नगर सेक्टर वन -1
शताब्दी नगर सेक्टर टू - 17
शताब्दी नगर सेक्टर तीन - 24
रामगंगा एनक्लेव - 63
शताब्दी नगर फेस चार- 18
ई नीलामी के यहां पर प्लॉट
केडीए द्वारा ई नीलामी वाले प्लॉट जवाहरपुरम-33, शताब्दी नगर-212, रामगंगा एनक्लेव- 3, मंदाकिनी एनक्लेव-9, पनकी भव सिंह कालिंदी नगर-3, गोविंद नगर एल ब्लॉक-1, सुजातगंज बी ब्लॉक-13, सुजातगंज डी ब्लॉक-1, जाह्नवी भागीरथी-183, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर-210, मौरंग मंडी-14, व्यापार नगर इस्पात नगर-3 कुल 730 प्लॉट उपलब्ध है.
इन जिलों पर मिलेगी पंजीकरण पुस्तिका
एक्सिस बैंक की कानपुर की सभी शाखाओं पंजीकरण पुस्तिकाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा कानपुर देहात, औरैया, इटावा, उरई, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, चित्रकूट, फर्रूखाबाद, बांदा, महोबा, फतेहपुर, लखनऊ और उन्नाव की शाखाओं में उपलब्ध कराई गई है.