32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नितिन गडकरी आज कानपुर में 14,629 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, चौतरफा देंगे सड़कों की सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज 14629 करोड़ रुपए की परियोजना की कानपुर को सौगात देंंगे.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में चुनावी संग्राम शुरू हो गया है. इस बीच सत्ता पक्ष के नेता प्रदेश भर में सैकड़ों योजनाओं की सौगात दी रहे हैं. इस बीच बुधवार को शहर आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 14629 करोड़ रुपए की परियोजना की कानपुर को सौगात देगें. इन योजनाओं में शहर के अलावा अन्य जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे.

कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे रामादेवी गोल चौराहा फ्लाई ओवर के साथ अन्य चार परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे. बहुप्रतीक्षित रिंग रोड और कानपुर कबरई राजमार्ग के निर्माण की भी घोषणा कर सकते हैं. गडकरी सुबह 11 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे. इसके बाद वह संजय वन स्थित बने हैलीपैड पर वह हैलीकॉप्टर से उतरेंगे. इसके बाद वह स्टाफ कार के द्वारा बाबूपुरवा स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

इन विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण

परिवहन मंत्री 108 करोड़ की लागत से बने जीटी रोड पर जाम से निजात के लिए झक्करकट्टी समांतर पुल का लोकार्पण करेंगे. वहीं, 2304 करोड़ की लागत से 45 किलोमीटर लंबे कानपुर-अलीगढ़ रोड पर नबीगंज से चौड़ीकरण और 3409 करोड़ की लागत से 164 किमी लंबे आगरा-इटावा बाईपास राजमार्ग का लोकार्पण भी किया जाएगा.

इन विकास कार्यों की करेंगे शुरुआत

केंद्रीय मंत्री गडकरी इस बीच 4700 करोड़ रुपए की लागत से 63 किमी लंबे कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे के कार्य की शुरुआत कराएंगे. वहीं, 1000 करोड़ की लागत से 10 किमी के रामादेवी गोलचौराहा तक एलिवेटेड पुल के कार्य की शुरुआत करने के साथ ही 17 करोड़ रुपये से तीन जिलों को लाभ के लिए 22 किमी लंबे हरदोई से कन्नौज तक हाइवे की मरम्मत कार्य को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें