36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खुलेआम जाम टकराना पड़ा महंगा, हिरासत में 55 आरोपी, पुलिस से माफी मांगने के बाद छूटे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार की देर रात के समय सड़क पर शराबियों के सिर पर नशे की खुमारी चढ़ने ही वाली थी, इसी बीच पुलिस पहुंची और शराबियों को करारा जवाब दिया. सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया. इस दौरान 55 लोगों को हिरासत में लिया गया.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार की देर रात के समय सड़क पर शराबियों के सिर पर नशे की खुमारी चढ़ने ही वाली थी, इसी बीच पुलिस पहुंची और शराबियों को करारा जवाब दिया. सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया. इस दौरान 55 लोगों को हिरासत में लिया गया.

Also Read: SSC Exam में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे ‘सॉल्वर गैंग’ के सदस्य पर कानपुर पुलिस का शिकंजा, पूछताछ जारी

कानपुर पुलिस की हिरासत में आने के बाद शराबियों के होश ठिकाने आ गए. सभी गिड़गिड़ाते हुए खुलेआम शराब नहीं पीने की बात कहते देखे गए. सभी ने माना कि अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. इसके बाद पुलिस ने सभा को दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दी और छोड़ दिया.

दरअसल, कानपुर में देर रात को पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. पुलिस के अभियान में बड़ी संख्या में वो लोग फंसे जो सड़क पर या फिर कार के अंदर शराब पीने के शौकीन थे.

Also Read: UP News: कानपुर में रेलवे केबिन में अजगर, तमाशबीनों की लगी भीड़, देर तक चला रेस्क्यू

पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उन्हें कड़ी हिदायत दे डाली. सभी को हिरासत में लेकर चेतावनी दी गई कि ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे. पुलिस ने कुल 55 व्यक्तियों पर धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया.

बताते चलें कि खुलेआम शराब पीने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती रहती है और शराबियों को कड़ी हिदायत दी जाती है. इसके बावजूद खुलेआम शराब पीने पर रोक लगाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें