Kanpur News: उत्तर प्रदेश में पहली बार छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय डिजिटल मूल्यांकन कराएगा. आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है. डिजिटल मूल्यांकन के लिए सभी जिलों में कंप्यूटर नोडल सेंटर बनाये जायेंगे. इस प्रक्रिया से रिजल्ट में जो लेटलतीफी होती थी, वह समस्या अब नहीं होगी. 5 मई से होने वाली विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा का डिजिटल मूल्यांकन कराया जाएगा.
वार्षिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उन्नाव या अन्य जिलों से अब विश्वविद्यालय नहीं आना होगा. आज से नोडल सेंटर को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, जिन कॉलेजों में कंप्यूटर लैब नहीं होगी, वहां पर विश्वविद्यालय अपने स्तर से पूरा सिस्टम लगाएगा.
नजदीक सेंटर से शिक्षक कर सकेंगे मूल्यांकन
विश्वविद्यालय की नई प्रक्रिया के तहत डिजिटल मूल्यांकन में शिक्षक को नजदीकी सेंटर पर आना होगा और कंप्यूटर पर विवि से मिलने वाली यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर मूल्यांकन कार्य करना होगा. वहीं, विश्वविद्यालय उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी उपलब्ध करवा देगा.
मूल्यांकन के साथ अंक भी चढ़ाएंगे शिक्षक
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि शिक्षक मूल्यांकन के साथ में अंक भी चढ़ाते जाएंगे. डिजिटल मूल्यांकन से रिजल्ट भी जल्दी आएगा. साथ ही अंकों में भी त्रुटि नहीं होगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी