36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kanpur News: कोरोना से जान गंवाने वालों के आश्रितों को 50 हजार रुपये की मदद, इन्हें मिली निराशा

Kanpur News: कानपुर जिले में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने की प्रकिया शुरू हो गई है. मगर उन लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है, जिनके घर के शख्स की मौत किसी अन्य जिले में हुई है.

Kanpur News: कोरोना से जान गंवाने वाले जिले के 1905 लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि देने की प्रकिया शुरू हो गई है. मगर उन लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है, जिनके घर के शख्स की मौत किसी अन्य जिले में हुई है. तीन ऐसे आश्रितों के आवेदन लौटा दिए गए.

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के कार्यालय के सामने मुख्य राजस्व लेखाकार कक्ष 29 में बनी हेल्प डेस्क में सिर्फ उन्हीं लोगों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिनके नाम सीएमओ कार्यालय से भेजी गई सूची में शामिल हैं. इस सूची में 1905 लोगों के नाम है.

Also Read: Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ी, यह है लास्ट डेट

हेल्प डेस्क प्रभारी ने बताया कि अभी तक तीन ऐसे लोग आए हैं, जिनके घर के शख्स का नाम सूची में नहीं है. इन्हें कुछ समय बाद सम्पर्क करने को कहा गया है. संभव है कि ऐसे ही समस्या अन्य जिलों में भी हो रही होगी. देर-सवेर इसका हल निकलेगा. चार दिन में मात्र 30 आवेदन पत्र जमा हुए हैं.

Also Read: Kanpur Metro के सफलतापूर्वक ट्रायल की तस्वीरें बयां कर रहीं विकास कार्यों की खुशहाल दास्तान…
सूची में नाम देखकर करें आवेदन

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कार्यालय के सामने दीवार पर कोरोना मृतकों की सूची चस्पा कर दी गई है. मृतक आश्रित इसमें नाम देखकर आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के परिजन की गैर जनपद में मृत्यु हुई है तो उन्हें शासन की अगली व्यवस्था के लिए इंतजार करना होगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें