25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND Vs NZ: मैच की तैयारी को लेकर आज कानपुर पहुंचेगी इंडियन क्रिकेट टीम, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

IND Vs NZ: स्टेडियम से लेकर होटल तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी. खुफिया के अफसर भी तैयार रहेंगे. स्टेडियम की व्यवस्था को 11 जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन का इंचार्ज एडिशनल डीसीपी या एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया जाएगा.

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट मैच को भी लेकर अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा की समीक्षा तैयार कर ली है. मैच की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए दो डीसीपी को कमान सौंपी गई है. ग्रीनपार्क स्टेडियम में 11 चक्रीय सुरक्षा रहेगी.

स्टेडियम से लेकर होटल तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी।खुफिया के अफसर भी तैयार रहेंगे. स्टेडियम की व्यवस्था को 11 जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन का इंचार्ज एडिशनल डीसीपी या एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया जाएगा.

स्टेडियम को इनर और आउटर जोन में बांटा गया है. ग्रीन पार्क के बाहर यातायात को सुचारू रूप से चलाने आदि के लिए ज़ोन 9 और 10 में रखा गया है. होटल लैंडमार्क को 11 नम्बर ज़ोन बनाया गया है. दस एडीसीपी, 16एसीपी, 68 इस्पेक्टर, 323 एसआई, 12महिला एसआई, 1369 हेड कांस्टेबल ओर 180 महिला कांस्टेबल तैनात होंगी.

22 हजार दर्शक बैठेंगे स्टेडियम में- ग्रीन पार्क में 75 फीसदी दर्शक की बैठ सकेंगे. वेल्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने बताया कि स्टेडियम में दर्शक क्षमता 30 हजार है. गुरुवार देर शाम से 22 हजार दर्शकों को बैठने की अनुमति मिली है. उन्होंने बताया कि सबसे सस्ता टिकट 150 रुपये का है. एक दिन के लिए थ्री गर्ल्स गैलरी का यह टिकट है.

वीआईपी पवेलियन, पवेलियन बालकनी का एक दिन का टिकट 1500 रुपये का है. बॉक्स के टिकट की दरों की कमी की गई है. टिकट बिक्री ग्रीन पार्क के अलावा आईसीआईसीआई बैंक की पांच ब्रांचों से होगी.

बायोबबल के घेरे में होंगे होटल के चार फ्लोर- कानपुर के लैंडमार्क होटल में दस दिन भारतीय टीम रुकेगी. टीम के 11 सदस्य 19 नवंबर को आएंगे।30 नवंबर को टीम रवाना होगी. दस दिनों तक होटल के चार फ्लोर बायोबबल के घेरे में रहेंगे.

Also Read: IND vs NZ T20I: मार्टिन गप्टिल ने इस भारतीय गेंदबाज का माना लोहा, कहा- उनके खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें