32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

CSJMU Exam 2023: विवि की सेमेस्टर परीक्षा हुई शुरू, DBS कॉलेज बना 61 कॉलेजों का नोडल सेंटर

CSJMU Exam 2023: सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षा 7 जिलों के 313 केंद्रों पर आज से शुरू हो गई. डीबीएस कॉलेज को 61 केंद्रों का नोडल सेंटर बनाया है. ऐसे में कुछ सेंटरों की दूरी यहां से 70 किमी है. ऐसे में तीन पालियों में हो रही परीक्षा के पेपर और कॉपियां केंद्र के प्रभारी को यहां पर लेने आना होगा.

CSJMU Exam 2023: सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षा 7 जिलों के 313 केंद्रों पर आज से शुरू हो गई. परीक्षा के लिए सीएसजेएमयू ने नोडल सेंटर बनाने की मनमानी कर दी है. डीबीएस कॉलेज को 61 केंद्रों का नोडल सेंटर बनाया है. ऐसे में कुछ सेंटरों की दूरी यहां से 70 किमी है. ऐसे में तीन पालियों में हो रही परीक्षा के पेपर और कॉपियां केंद्र के प्रभारी को यहां पर लेने आना होगा. ऐसे में एक पाली की परीक्षा में आने जाने में कुल 140 किमी का सफर और तीनों पालियों को मिलाकर कुल 420 किमी का सफर प्रभारियों को करना होगा.

शासन से अनुरूप कॉलेज बने नोडल सेंटर

गौरतलब है कि विवि की सेमेस्टर परीक्षा के लिए शासन से अनुरूप अनुदानित कॉलेज को ही नोडल सेंटर बनाया गया है. कानपुर में डीबीएस कॉलेज में बने नोडल सेंटर पर 61 परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है. विवि ने मनमाने तरीके से नोडल सेंटर और केंद्रों के बीच दूरी रखी है. इस पर डीबीएस कॉलेज ने आपत्ति भी जताई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

नोडल सेंटर से केंद्र की दूरी 70 किमी

बता दें कि बनाए गए नियम के अनुसार परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले ही कॉपी और पेपर देने एक नियम है. नियमानुसार 61 कॉलेज को कॉपी और पेपर एक घंटे पहले दी जाएगी, लेकिन वह कॉलेज के प्रभारी कैसे केंद्र पहुचेंगे, जिनकी नोडल सेंटर से दूसरी 70 किमी की है. ऐसे में उन केंद्र के छात्रों की परीक्षा छूटना तो तय है. वही सफाई देते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि डीबीएस कॉलेज पर 61 केंद्रों की जिम्मेदारी डालने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. डीबीएस में सिर्फ 30 केंद्र का ही नोडल सेंटर है.

Also Read: कानपुर चिड़ियाघर बढ़ाएगा हिमालयन गिद्ध का वंश, नर-मादा की पहचान के लिए IVRI बरेली भेजे जाएंगे सैंपल…
61 केंद्रों की डीबीएस कॉलेज पर जिम्मेदारी

डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य अंजनी मिश्रा का कहना है कि 61 केंद्रों के नोडल सेंटर की जिम्मेदारी दी है. जिस पर आपत्ति भी जताई, लेकिन विवि प्रशासन ने आपत्ति को ठुकरा दिया. परीक्षा से 1 घंटे पहले कॉपी और पेपर केंद्र प्रभारी को देने का नियम है. ऐसे में 1 घंटे पहले कॉपी और पेपर पहुंचा पाना मजाक से कम नहीं है. नोडल सेंटर से कई केंद्रों की दूरी भी 70 किमी है. ऐसे में दूरस्थ परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं छूटना भी तय है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें