Gorakhpur News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गोरखपुर आए. जहां उन्होंने शहीद रविंद्र सिंह के घर पहुँचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि शहीद रविंद्र के परिवार से उनका पुराना रिश्ता है. जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं वह गोरखपुर आ रहे हैं. यहाँ पर बहुत विकास देखने को मिल रहा है. सरकार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है और अपराध में कमी आया है. उत्तर प्रदेश में लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बिना डर के घूम फिर रहे हैं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे बताया कि योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. और यदि कोई माफिया किसी पीड़ित को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रीय कुश्ती संघ के सचिव आदित्य प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद मनीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने बताया कि वह यूपी में कई बार आ चुके हैं. पहले की अपेक्षा कितना बदलाव हुआ है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मामूली बदलाव नहीं हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरी सुविधाएं उत्तर प्रदेश सहित गोरखपुर में काफी बदली हैं. जो मुझे सबसे बड़ा बदलाव लग रहा है.
यूपी में बहुत बदलाव हुआ है- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
यह लॉ इन ऑर्डर है. जिसमें लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. उसमें बहुत बदलाव हुआ है. मैंने देखा नहीं है लेकिन जो मैं पढ़ता हूं लोग हमें बताते हैं काफी बदलाव उत्तर प्रदेश और गोरखपुर में हुआ है. और यह कोई मामूली बदलाव नहीं है. योगी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इस बात का हमेशा ध्यान रखिए सरकारें मौजूदगी से नहीं चलती हैं. वह पुरानी कहावत है कि सरकारें इकबाल से चलती है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप