Gorakhpur News: पुलिस अधिकारियों ने 10 थानेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. थानेदारों का रिपोर्ट कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गोरखपुर में प्रथम चरण में 10 थानों का चयन किया था. सात बिंदुओं पर थानेदार के काम की समीक्षा की गई है.
आखिर क्यों पड़ी रिपोर्ट कार्ड की जरूरत?
दरअसल, एसएसपी और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए प्लान के तहत गोरखपुर में थानेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. प्रथम चरण में 10 थानों की रिपोर्ट कार्ड तैयार की गई. इसमें कुल 7 बिंदुओं पर थानेदार की कार्य की जांच की गई. साथ ही, पुलिस की छवि जनता के बीच में कैसी है, इसे भी जानने का प्रयास किया गया. जनता दर्शन में शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको देखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने 7 बिंदुओं पर थानेदारों का रिपोर्ट कार्ड बनवाने का निर्णय लिया है. दूसरे चरण में अधिकारी अगले 10 थानों पर पहुंचेंगे. गोरखपुर में कुल 29 थाने हैं.
इन सवालों पर तैयार की गई रिपोर्ट
थाने के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ की गई कार्रवाई
थाने की अव्यवस्था और थाने की कायाकल्प
पब्लिक में थानेदार और पुलिसकर्मियों की कैसी छवि है
बीट व्यवस्था में क्या काम हुआ है, इसकी समीक्षा
थाने में जन शिकायतों का कितना निस्तारण
थाने और तहसील दिवस पर रजिस्टर की जांच एवं भूमि विवाद रजिस्टर की जांच
थाने में पॉक्सो और महिलाओं से संबंधित क्राइम का क्या स्टेटस है. कितनी कार्रवाई और कितने मुकदमे निस्तारित किए गए?
इन थानों का रिपोर्ट कार्ड तैयार
रामगढ़ताल, कैम्पियरगंज, गोला, खोराबार, पीपीगंज, बड़हलगंज, बांसगांव ,चौरीचौरा, गिड़ा और सिकरीगंज.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप