Gorakhpur News: कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. तीन दिन पहले ही मामले में दो मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और फल मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब तक इस मामले में कुल 5 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
मंगलवार को दो आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो अन्य पुलिसकर्मी दारोगा राहुल दुबे और कॉन्स्टेबल प्रशांत को गिरफ्तार किया था. आज पुलिस ने इस मामले के एक अन्य आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया है. कमलेश न्यायालय में आत्मसमर्पण की फिराक में था. उसे कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह है पूरा मामला
गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में विगत दिनों कानपुर के रहने वाले रियल स्टेट के व्यवसायी मनीष गुप्ता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में स्थानीय पुलिस पर ही उसकी हत्या का आरोप लगा था. मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय