32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Gorakhpur News: सीएम सिटी में मनचले के डर से छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, 10 दिन बीतने के बाद भी FIR दर्ज नहीं

गोरखपुर में एक छात्रा ने मनचले के डर से अपनी परीक्षा छोड़ दी है. वह 10 से थाना का चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. अब पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद का गोला थाना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है, गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा मनचले की डर से अपनी परीक्षा छोड़ दी. वह 10 दिन से थाना का चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है.

गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 नवंबर को कॉलेज जाते समय एक छात्रा के साथ प्रिंस नाम के युवक ने अपने मामा रामसिंह के साथ मिलकर अभद्रता की. युवती का हाथ पकड़ कर उसे नंबर देने लगा और उसकी फोटो भी खींच ली और उसके साइकिल से हवा निकाल दी गई. इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के द्वारा दो बार बयान भी लिया जा चुका है और उसके बावजूद भी 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा पीड़ित परिवार ने जिले के तमाम आला अधिकारी, पुलिस महानिदेशक, एसएसपी, सीओ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.

Also Read: Gorakhpur News: रामगढ़ ताल में हुए अंकुर हत्याकांड में फूटा आक्रोश, परिजनों ने हाईवे किया जाम, बेबस दिखी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उसका दो बार बयान भी लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस दिन वह स्कूल जा रही थी, प्रिंस नाम का युवक पहले से ही रास्ते में खड़ा था. उसके साथ उसका मामा रामसिंह भी वहां मौजूद था.

Also Read: Gorakhpur News: CM योगी के गोरखपुर में अपराधी बेखौफ, अब युवक की चाकू से गोदकर हत्या

जानकारी के अनुसार, इस घटना में शामिल आरोपित का पहले भी दो बार पॉक्सो एक्ट के तहत चालान हो चुका है. वहीं इस घटना से सहमी छात्रा ने अपनी दो परीक्षाएं भी छोड़ दी हैं. अब सवाल पुलिस के ऊपर खड़ा होता है कहां गया पुलिस का एंटी रोमियो दस्ता! कहां गई मॉडल पुलिसिंग!

हालांकि इस मामले में जब एसपी साउथ से बात करने कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि वह डीएम की मीटिंग में हैं. सीओ गोला ने फोन नहीं उठाया, जबकि एसएचओ गोला भी डीएम की मीटिंग में थे.

Also Read: Gorakhpur News: सीएम सिटी को जाम से मुक्ति दिलाने का दावा खोखला साबित हुआ, देखें Photos

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें