Gorakhpur News: गोरखपुर में दीवानी कचहरी की सुरक्षा की शुक्रवार को पोल खुल गई. बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर वादी की हत्या कर दी. मौके पर ही वादी की मौत हो गयी. जबकि एक हमलावर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.
बिहार से आया था मृतक युवक
बताया जा रहा है कि बिहार से वादी तारीख देखने दीवानी कचहरी आया था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने कचहरी परिसर जाने के दौरान कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के पास उसे ताबड़तोड़ गोली मार दी है, जिससे उसकी मौके पर मौत हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला कैंट थाना के कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के पास का है, जहां बिहार के वादी दिलशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी मची है. घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
आरोपी मय असलहा गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, आज कलेक्ट्रेट परिसर के पास वादी द्वारा प्रतिवादी को गोली मार दी गयी. आरोपी को मय असलहा पकड़ लिया गया है. मृतक स्वयं आरोपी के नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी था. मौके पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर