Ayodhya News : अयोध्या में भगवन राम से पहले बना सीएम योगी का मंदिर, हो रही पूजा आरती

तो वैदिक काल में ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के साथ भव्य मंदिरों के निर्माण का प्रचलन शुरू हुआ और समय-समय पर इनका स्वरूप और पूजा पद्धतियां बदलती रहीं. लेकिन मंदिर का अर्थ होता है- मन से दूर कोई स्थान. यह किसी भगवान, या गुरु का भी स्थान यानी मंदिर हो सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2022 5:51 PM

अयोध्या में सीएम योगी का  मंदिर, हो रही पूजा आरती lPrabhat Khabar UP

Ayodhya News : मंदिर का निर्माण आस्था के साथ संकल्प पूरा होने पर भी किया जाता है. मंदिर निर्माण करते समय लोग आस्था के अनुरूप मंदिर का निर्माण करते हैं. श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भी एक ऐसे मंदिर का निर्माण किया गया जो जुड़ा तो है श्री राम मंदिर निर्माण के संकल्प से, लेकिन उसमें पूजा होगी यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की. योगी के मंदिर के पीछे है यह बड़ा संकल्प.

Next Article

Exit mobile version