Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के बरेली में बारिश के बादल बन चुके हैं.जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट आई है. तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. पिछले दो दिन से बारिश के बादल बने हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. बरेली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिसके चलते लोग गर्मी से काफी परेशान थे. इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का चैन और सुकून छीन लिया था, लेकिन बारिश का मौसम बनते ही बरेली का अधिकतम तापमान 44 से घटकर 33 डिग्री सेल्सियस रह गया है. न्यूनतम तापमान भी घटा है. तापमान घटने से गर्मी भी कम हुई है.
हवा में नमी से मिला सुकून
बारिश के बादल बनने से तापमान काफी गिरा है.इसके साथ ही हवा में नमी है.इससे भी लोगों को काफी सुकून मिला है.पहले गर्म हवाएं चल रहीं थी.इससे लोगों का घर से बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया था. मगर, अब दोपहर में भी लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं.
बिजली कटौती में नहीं हुआ सुधार
बरेली में बिजली कटौती में सुधार नहीं हो रहा है.बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.शहर के रामपुर रोड, पुराना शहर, सुभाषनगर, फरीदापुर, परतापुर और देहात इलाकों में काफी बिजली कटौती हो रही है.इससे लोगों का रात में सोना मुश्किल हो गया है.इसके साथ ही बिजली फाल्ट भी लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं.इन फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए लोग बिजली सब स्टेशन पर फोन करते हैं, लेकिन फोन न उठने की शिकायत भी आ रही हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद