36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बरेली में SP नेता का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, बोलीं- घातक सिद्ध होगी ब्राह्मणों की उपेक्षा, मिला ये जवाब

समाजवादी पार्टी की महानगर कमेटी की सचिव दीप्ति पांडे ने जिला कमेटी पर ब्राह्मणों को उपेक्षित करने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. उन्होंने गुरुवार रात लिखा, 'वर्तमान बरेली टीम ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है, जिससे भविष्य में प्रणाम बहुत घातक सिद्ध होंगे'

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (SP) में कलह खत्म होने का नाम नहीं ही नहीं ले रही. इस बार ब्राह्मणों की उपेक्षा को लेकर बवाल शुरू हो गया है. महानगर कमेटी की सचिव दीप्ति पांडे ने जिला कमेटी पर ब्राह्मणों को उपेक्षित करने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. उन्होंने गुरुवार रात लिखा, ‘वर्तमान बरेली टीम ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है, जिससे भविष्य में प्रणाम बहुत घातक सिद्ध होंगे”.उनके पोस्ट लिखते ही लोगों ने केमेंट्स करने शुरू कर हैं.

पोस्ट पर महानगर सचिव ने रजनीश यादव ने लिखा कि ‘तुम लोगों के चक्कर में एसपी और बीएसपी दोनों बर्बाद हो गईं. इसके बाद फिर दूसरी पोस्ट में लिखा है, ‘और भी जाति हैं, तुम लोगों ने क्या कर दिया 2022 में’. इस पर रजनीश यादव का जवाब देते हुए लिखा कि ‘और जातियों की कर रहे हैं चिंता, हम भी तो अपने समाज की चिंता करेंगे. कोई मुंह में दही जमाने के लिए थोड़ी राजनीति में आएं हैं’. इसके बाद दीप्ति पांडे ने रजनीश यादव की सपा-बसपा को बर्बाद करने की पोस्ट के जवाब में लिखा है’, अब आप आबाद करना, अगर नहीं कर पाए तो फिर आप भी बर्बाद न हो जाओ ये ध्यान रखना’ उनकी पोस्ट के बाद लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.

गाड़ी का ड्राइवर बदलना चाहिए

महानगर सचिव दीप्ति पांडे ने महानगर अध्यक्ष की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, वह सबको साथ लेकर चलते हैं. उनसे कोई शिकायत नहीं है. जिले की टीम से शिकायत है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने चुनाव में काफी मेहनत की थी. मगर, अब उपेक्षा की जा रही है. जिलाध्यक्ष की तरफ इशारा कर गाड़ी का ड्राइवर बदलने की बात कही.

दीप्ति का यह है दर्द

सपा नेत्री ने कहा मिश्रा जी को पद से हटा दिया गया. इसके साथ ही अन्य को भी हटाया गया. हालांकि, मिश्रा को एक पार्टी के सांसद के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखने के कारण हटाया गया था. उनकी इस मामले में जिले के एक नेता ने शिकायत की. इसके बाद हटाया गया था. हालांकि बोलीं, पार्टी में सब ठीक है. पार्टी के बड़े नेताओं से शिकायत के सवाल पर बोलीं. हम लोगों की ऊपर कौन सुनता है. वह पहले महिला सभा की जिला सचिव भी रहीं हैं.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें