Bareilly News: बरेली शहर के बदायूं रोड पर गाड़ी में टक्कर लग जाने को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता ने सिपाही के बेटे पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सिपाही का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसको शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया है. घायल युवक की मां ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी भाजपा का महानगर संगठन में उपाध्यक्ष बताया जा रहा है.
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले महावीर सिंह लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनका बेटा हिमेश देर रात अपने साथी प्रियांश के साथ शादी समारोह में जा रहा था. उनकी बाइक चौपला पुल पर पहुंची तो भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू की गाड़ी से टकरा गई. इससे विवाद हो गया.
प्रदीप ने अपनी गाड़ी में से पिस्टल निकालकर फायरिंग की. इसका उन्होंने विरोध किया, तो सत्ता के नशे में चूर प्रदीप ने उन पर भी फायरिंग कर दी. इस हमले में प्रदीप को दो गोली लगने की बात सामने आई है.
जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रहा है सिपाही का बेटा
शहर के निजी अस्पताल में भर्ती महावीर का बेटा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. उसका एक ऑपरेशन हो चुका है. दूसरा अभी बाकी है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में एफआईआर दर्ज की है. मामूली से विवाद में प्रदीप ने तांडव किया. इससे हर कोई हैरत में है. हिमेश की सलामती के लिए उनके परिवार वाले दुआ कर रहे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद