Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (MLC) सीट का मतदान सोमवार को हो गया है. इस बार 53.79 यानी 92687 स्नातक मतदाताओं ने वोट डाले हैं. मतपेटियां बरेली-रामपुर रोड पर परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 4 पर स्थित उप्र राज्य भंडारण निगम परसाखेड़ा के गोदाम में पहुंच गई हैं. यहां के गोदाम-1 में दो फरवरी को मतगणना होगी.
भाजपा और सपा के बीच है कांटे की टक्कर
इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मगर, रिजल्ट आने में 16 घंटे से अधिक का समय लगेगा. क्योंकि, पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है. बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर 10 कैंडिडेट मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है. हालांकि, चुनावी विश्लेषक भाजपा की लंबे अंतर से जीत बता रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त को 50,000 से 65,000 के बीच वोट मिल सकते हैं. उनकी हैट्रिक तय है.
बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर लंबे समय है बीजेपी का कब्जा
भाजपा का बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर लंबे समय से कब्जा है. हालांकि, सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव ने काफी मेहनत की. मगर, उनको संगठन और नेताओं का साथ नहीं मिला. चुनावी विश्लेषक सपा प्रत्याशी को 15 से 25 हजार के बीच वोट मिलना मान रहे हैं. कुल पड़े वोट में से करीब 10 हजार वोट निरस्त भी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 5 हजार वोट अन्य कैंडिडेट को मिल सकते हैं.
मजबूती के साथ चुनाव लड़े भाजपा कैंडिडेट
भाजपा कैंडिडेट सभी 9 जिलों की 52 विधानसभा के 245 बूथ पर मजबूत चुनाव लड़े हैं. मगर, सपा बरेली में भी मजबूत नजर नहीं आई. बहेड़ी, फरीदपुर और नवाबगंज के बूथों पर सुबह से सपाई बूथों पर जुटे थे, लेकिन बाकी विधानसभा के बूथों पर सुबह को एजेंट तक नहीं थे. मगर, कुछ सपाइयों ने दोपहर बाद फोटो खिंचवाने में काफी मेहनत की है.
शराब की दुकान रहेंगी बंद
एमएलसी चुनाव के चलते शराब की दुकान 2 फरवरी को काउंटिंग के दौरान बंद रहेंगी. काउंटिंग के बाद ही सभी 9 जिलों की शराब दुकान खुलेंगी. पिछले चुनाव वर्ष 2017 में सपा ने एमएलसी चुनाव में रेनू मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. उनको 15090 मत मिले थे, जबकि भाजपा के डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त को 39063 मत मिले. उन्होंने 23973 वोटों से सपा उम्मीदवार को हराया था.
2017 में प्रत्याशियों को पड़े मत प्रत्याशी पार्टी वोट
कुमुद गंगवार कांग्रेस- 6347
जयपाल सिंह व्यस्त भाजपा- 39063
रेनू मिश्रा सपा- 15090
अनिल कुमार मिश्रा निर्दल- 717
अनीस अहमद निर्दल- 341
आरिफ मुहम्मद पाशा निर्दल- 368
आसिफ अली उस्मानी निर्दल- 1353
रोमी सागर निर्दल- 2365
सुमन उपाध्याय निर्दल- 344
सुरभि निर्दल- 945
हिंमांशू यादव निर्दल- 69
नोटा निर्दल- 46
कुल मतों की संख्या
कुल वैध मत 67048
निरस्त 06183
कुल मतदान 73231
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली