37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bareilly News: जैली टॉफी की मिठास ने ले ली बच्ची की कुछ पलों में ही जान, परिवार में मच गया कोहराम

मामला कुछ यूं है कि उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में एक टॉफी ने बच्ची की जान ले ली है. यह घटना सबकी जुबान पर छाया हुआ है. बच्ची को बचाने की परिवार वालों ने बहुत कोशिश की मगर उनकी सारी कवायद जाया हो गई.

Bareilly News: टॉफी की मिठास बच्चों को बहुत पसंद है. गाहे-बगाहे बड़ों को भी टॉफी ललचाती है. मगर बरेली में इसकी मिठास एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी. एक बच्ची की मौत ने पूरे इलाके को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

मामला कुछ यूं है कि उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में एक टॉफी ने बच्ची की जान ले ली है. यह घटना सबकी जुबान पर छाया हुआ है. बच्ची को बचाने की परिवार वालों ने बहुत कोशिश की मगर उनकी सारी कवायद जाया हो गई. बच्ची ने टॉफी का स्वाद क्या चखा, उसने अंतिम सांस ले ली. जानकारी के मुताबिक, शहर के कैंट थाने की ग्राम पंचायत मोहनपुर निवासी मोहसीन सैफी की पत्नी गुलशन फातमा अपने तीन बच्चों को लेकर एक दिन पूर्व मायके ठिरिया निजावत खां गई थी.

परिजनों के मुताबिक, 15 माह की अनामिया ने मां से दुकान से खाने की चीज लाने की जिद की. इस पर गुलशन फातिमा ने उसको बड़े बेटे अमन के साथ दुकान भेज दिया. वहां जाकर अनामिया ने जैली की टॉफी ली. टॉफी खाते ही वह गले में फंस गई. उसे खांसी आने लगी. उसकी सांस थमने लगी. आंखें लाल हो गईं. कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई. परिजन अपनी बिटिया को अस्पताल लेकर भागे. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहसिन के तीन बच्चे हैं. इसमें अनामिया सबसे छोटी थी. बच्ची की मौत के बाद गांव और रिश्तेदार से तमाम लोग इकट्ठे हो गए. सभी के चेहरे पर सवाल है. परिवार ग़मजदा है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Also Read: Bareilly News: बरेली में 1 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में BJP विधायक समेत 22 संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें