25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में महिला उत्पीड़न के मामलों में आई कमीं, 2 महीने में एक भी चेन स्नेचिंग नहीं, यह है अपराध की स्थिति

हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है. ऐसे में बरेली में भी महिलाओं के विकास पर ध्यान जा रहा है. यहां महिला अपराध में बड़ी कमी दर्ज की गई है.

Bareilly News : पूरा देश आज महिलाओं को सलाम कर रहा है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है. ऐसे में आज के दिन महिलाओं की तरक्की के साथ ही उन पर हो रहे उत्पीड़न पर भी चर्चा होगी. वहीं रुहेलखंड के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और मुरादाबाद जिलों में महिला अपराध में बड़ी कमी दर्ज की गई है.

बरेली जोन में एक जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक महिला बलात्कार के 26 मुकदमे मुकदमे दर्ज हुए हैं. बलात्कार के मामलों में 29.7 फीसद की कमी आई है. जिसके चलते दहेज हत्या के सिर्फ 28 मुकदमें दर्ज हुए हैं. शीलभंग के मुकदमों में 18.1 फीसद की कमी आई है. शीलभंग के 127 मुकदमे दर्ज हुए हैं. महिला अपहरण में 16.04 फीसद कमी आई है. महिला अपहरण के 117 मुकदमा दर्ज किए गए.

वहीं छेड़खानी के मुकदमों में 75 फीसदी की कमी आई है. इसमें सिर्फ 09 मुकदमें दर्ज हुए हैं. महिला उत्पीड़न में 30.01 फीसद की कमी आई है. 379 मुकदमे दर्ज किए गए. चेन स्नैचिंग का एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. जिसके चलते सौ फीसद की कमी आई है. पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में 22.02 फीसद की कमी आई है. पॉक्सो एक्ट के 105 मुकदमें दर्ज किए गए हैं.

बरेली जोन में पांच सीओ, 3608 महिला सिपाही

बरेली जोन में पांच महिला सीओ, 18 महिला इंस्पेक्टर,132 महिला सब इंस्पेक्टर और 3608 महिला सिपाही तैनात हैं, जो महिला अपराध रोकने में मुख्य भूमिका निभाती हैं. महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.

महिला हेल्पलाइन से मिली मदद

महिलाओं की हिफाजत को महिला हेल्पलाइन शुरू की गई हैं. इसमें 181 महिला एवं बाल कल्याण विभाग की हेल्पलाइन, बुमेंन पावर हेल्पलाइन 1090, घरेलू हिंसा रोकथाम को 1091 हेल्पलाइन, आपात स्थिति को 112 हेल्पलाइन से काफी मदद मिली है.

एडीजी करेंगे सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर एडीजी जोन बरेली राजकुमार एक महिला सब इंस्पेक्टर, एक महिला सिपाही को सम्मानित करेंगे. इनको प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा. इसके अलावा परिवार परामर्श केंद्र और महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात एक-एक महिला उप निरीक्षक और सिपाही को अपर पुलिस अधीक्षक प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित करेंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें