25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रामपुर-बरेली एमएलसी पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, छह नामांकन पत्रों की हुई खरीद

रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है. वहीं छह नामांकन पत्रों की खरीद की गई है.

Bareilly News: रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट (एमएलसी) पद के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है, वहीं छह नामांकन पत्रों की खरीद की गई है. जिसके चलते शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद खत्म हो गयी. देर शाम तक सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा की तरफ से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.

रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट पर करीब 4900 वोट हैं. यहां से पिछली बार रामपुर के घनश्याम सिंह लोधी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर एमएलसी बने थे, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही घनश्याम सिंह लोधी सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. बरेली में एमएलसी पद के लिए 11 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जिसके चलते गुरुवार को छह नामांकन पत्रों की खरीद की गई है.

इसमें कांग्रेस के डॉ. हरीश कुमार गंगवार ने दो नामांकन पत्र खरीदे हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी के बेनी राम ने एक, जनशक्ति एकता पार्टी के अमित खंडेलवाल ने एक, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अच्छन अंसारी ने दो, भाजपा के दीपक पांडे ने एक और अपना दल (एस) के गजेंद्र कुमार ने भी एक नामांकन पत्र खरीदा है. गुरुवार को छह नामांकन पत्रों की खरीद की गई है. लेकिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है. इसलिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद है.

सपा में उम्मीदवारों ने बढ़ाई पैरवी

एमएलसी टिकट के लिए सपा में बरेली से कई नाम चर्चा में आ गए हैं. प्रमुख रूप से पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, खुसरो मिर्जा, कलीमुद्दीन, शुभलेश यादव, राहुल कश्यप, भूपेंद्र गंगवार ने टिकट के लिए कोशिश शुरू कर दी है.

भाजपा से ये हैं दावेदार

भाजपा से दीपक पांडे ने नामांकन पत्र खरीदा है. लेकिन, भाजपा में कुंवर महाराज सिंह, सुधीर मौर्या, पूरन लाल लोधी, घनश्याम सिंह लोधी, रविंद्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा प्रमुख रूप से दावेदार हैं. हालांकि, घनश्याम सिंह लोधी को टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें