25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर 60 हजार की रंगदारी मांगने वाले फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, इस तरह हुआ खुलासा

आरोपियों के पास से एक नकली गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, दिल्ली पुलिस का आई कार्ड, आर्मी की ड्रेस, मोनोग्राम, 4500 रुपये नगद और एक बाइक बरामद हुई है. इनके खिलाफ इज्जतनगर थाने में धारा 386, 387, 170, 420, 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Bareilly News: बरेली जिले में बुधवार को दिल्ली पुलिस की वर्दी और फर्जी आईकार्ड दिखाकर रंगदारी मांगने वाले फर्जी इंस्पेक्टर और दारोगा को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद और सीबीगंज थाना क्षेत्र के लोगों ने रंगदारी मांगने की शिकायत की थी. इस शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी आईकार्ड, नकली एयर गन और 4500 रुपये भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Undefined
दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर 60 हजार की रंगदारी मांगने वाले फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, इस तरह हुआ खुलासा 3

मुरादाबाद जनपद निवासी गुलाम मोहम्मद और बरेली जनपद के सीबीगंज थाना क्षेत्र के निवासी शाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो व्यक्ति दिल्ली पुलिस की ड्रेस में आए थे. इन लोगों ने दिल्ली पुलिस की आईडी दिखाई. इनकी वर्दी में हथियार भी लगे थे. आरोपी पुलिसकर्मियों ने उनको क्षेत्र के अपराधियों से संबंध बता कर 60 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की. दोनों ने बताया कि उनका किसी अपराधी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पांच हजार रुपये ले गए.

Undefined
दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर 60 हजार की रंगदारी मांगने वाले फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, इस तरह हुआ खुलासा 4
Also Read: Bareilly News: बरेली मेंटल हॉस्पिटल कर्मचारी की संदिग्ध हालत में जलकर मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

दोनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस की जांच में शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी असलम खान और सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी गांव निवासी अमीर हमजा को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में दोनों ही फर्जी इंस्पेक्टर और दारोगा थे.

Also Read: Bareilly News: बरेली मेयर सीट सुरक्षित होने की उम्मीद, परिसीमन-आरक्षण पर मंथन शुरू

आरोपियों के पास से एक नकली गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, दिल्ली पुलिस का आई कार्ड, आर्मी की ड्रेस, मोनोग्राम, 4500 रुपये नगद और एक बाइक बरामद हुई है. इनके खिलाफ इज्जतनगर थाने में धारा 386, 387, 170, 420, 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रंगदारी के अन्य मामलों की जानकारी ले रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें