36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pilibhit News: नेपाल से आए हाथियों ने पीलीभीत में मचाया तांडव, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

नेपाल से आए हाथियों ने पीलीभीत में सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. हालांकि, वन विभाग की टीम हाथियों को काबू करने में जुटी हुई है.

Pilibhit News: पड़ोसी देश नेपाल से हाथियों का एक झुंड पीलीभीत के जंगलों में घुस आया है. हाथियों के झुंड ने यहां किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया. किसानों ने हाथियों के झुंड को हटाने की कोशिश की. लेकिन वह हटाने में सफल नहीं हुए. हालांकि, सूचना मिलने पर वन विभाग और एसटीपीएफ की टीम हाथियों के झंडू को हटाने में जुट गई है.

दरअसल, किसानों की फसल पहले ही बाढ़ से बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में अब हाथियों ने किसानों की बची-कुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है. जब किसान हाथियों के झुंड को खेतों से हटाने गये, तो हाथी किसानों पर ही हमलावर हो गए. इसके बाद किसान अपने फार्म में बने मकानों की छत पर चढ़ गए. किसानों ने वन विभाग और एसटीपीएफ को हाथियों के बारे में सूचना दी.

फिलहाल, किसानों से एहतियात बरतने को कहा गया है. हाथी कबीरगंज में डेरा डाले हुए हैं. संपूर्णानगर इलाके के परसपुर समेत आसपास इलाके में नेपाल के हाथियों का झुंड उत्पात मचाते हुए, हजारा थाना क्षेत्र में पहुंच चुका है.

हाथियों का झुंड सोमबार सुबह विजयनगर, कुठिया गुदिया, जटाना फार्म, आजाद फार्म के खेतों के रास्ते होते हुए गौतमनगर गांव के पश्चिम कबीरगंज की ओर बढ़ गया है. हाथियों के झुंड ने संपूर्णानगर में दर्जनों किसानों की गन्ना और लाही की फसल को बर्बाद कर दिया है.

Also Read: Bareilly News: दीपावली से पहले बाजार भीड़ से गुलजार, महंगाई इतनी कि नहीं आ रहे खरीदार

दरअसल, खेतों में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. अधिकतर खेतों में इन दिनों फसल की कटाई चल रही है, लेकिन अचानक हाथियों के झुंड आने से फसल की कटाई रुक गई है. यही कारण है कि अब किसान अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें