37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bareilly News: दीपावली-छठ पूजा पर रेलवे 668 स्पेशल ट्रेनों का करेगा संचालन, रविवार से होगी शुरुआत

Bareilly News: दीपावली-छठ पूजा पर यात्रिकों को घर जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे 668 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इन ट्रेनों का संचालन रविवार से शुरू होगा.

Bareilly News: दीपावली और छठ पूजा के त्योहार करीब हैं जिसके चलते ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं. यात्रियों को काफी कोशिश के बाद भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 668 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इनका संचालन रविवार से शुरू हो जाएगा. इसमें 90 ट्रेन बरेली, लखनऊ, गोरखपुर से गुजरकर बिहार, बंगाल और असम जाएंगी.

त्योहार स्पेशल ट्रेन में रिजर्व्ड कैटेगरी के कोच लगाए गए हैं. यात्रियों को सफर के दौरान रेलवे की तरफ से जारी किए गए कोविड-19 के सभी नियमों को मानना होगा.

Also Read: त्योहारी सीजन में डेंगू-मलेरिया ने बढ़ाई टेंशन, बरेली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 नए मरीज
एनआर को 26, एनईआर को चार ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने 668 त्योहार स्पेशल ट्रेन को सभी रेलवे जोन को बांट दिया है. उत्तर रेलवे (एनआर) को 26 त्योहार स्पेशल ट्रेन मिली हैं. यह ट्रेनें 312 ट्रिप लगाएंगी. जबकि पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को चार ट्रेन मिली हैं जो 124 ट्रिप लगाएंगी. ईआर, ईडब्लूआर और एनसीआर जोन को चार-चार, एसआर, ईसीआर, ईआर, सीआर जोन को छह-छह, डब्ल्यूआर जोन को 18, इसीओआर को आठ और डब्ल्यूसीआर को 12 ट्रेन मिली हैं. इसी तरह से अन्य जोन को भी त्योहार स्पेशल ट्रेन दी गई है.

Also Read: Indian Railways: कम खर्च में करना चाहते हैं भारत दर्शन, तो जल्द देखें IRCTC का ये खास पैकेज
बरेली-मुरादाबाद से बिहार और बंगाल जाएंगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से (सप्ताह में दो दिन) आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच तारीख 17 नवंबर 2021 तक हर सप्ताह में दो दिन चलेगी. 01676 ट्रेन हर सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे चलेगी. अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन 01675 मुजफ्फरपुर से हर मंगलवार और गुरुवार को 23.45 बजे चलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली कैंट, चंदौसी और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 1670 दिल्ली-दरभंगा 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे चलेगी. यह अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 01669 दरभंगा-नई दिल्ली के बीच 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे चलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 01638 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे चलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01637 बरौनी-नई दिल्ली 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे चलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

Also Read: Bareilly News: बरेली क्लब में विकास दीपोत्सव मेले का आगाज, डीएम-विधायक ने एक-एक स्टॉल का किया निरीक्षण

ट्रेन 01668 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल तारीख 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे चलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 01667 जयनगर-आनंद विहार से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को जयनगर से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन 09642 स्पेशल ट्रेन हर 15 नवंबर तक हर शनिवार को रात 12.30 बजे दरभंगा को चलेगी.जबकि ट्रेन 09641 दरभंगा से 16 नवंबर तक रात 11 बजे चलकर अगले दिन आनंद विहार पहुचेगी. यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रकसौल, सीतामढ़ी पर ठहरेगी.

Also Read: Bareilly News: बरेली जंक्शन पर सिपाही से मारपीट और लूटपाट, सीआईटी भावेश शर्मा समेत तीन टीटीई पर मुकदमा दर्ज

01698 स्पेशल ट्रेन पुरानी दिल्ली से 19 नवंबर तक हर शनिवार की शाम छह बजे भागलपुर को रवाना होगी जबकि 1697 स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर तक हर रविवार की रात 10 बजे चलेगी. यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, बक्सर, आरा, पटना, क्यूल, जमालपुर, सुलतानगंज पर ठहरेगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें