34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bareilly News: BJP विधायक पर 850 बीघा भूमि पर कब्जा कराने का आरोप, शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

बरेली की मीरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा पर ग्राम पंचायत रहपुरा चौधरी की 850 बीघा जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगा है.

Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी खेल शुरू हो गया है. बरेली की मीरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा पर ग्राम पंचायत रहपुरा चौधरी की 850 बीघा जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगा है. उनकी विधानसभा के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जुलूस निकालकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही पीएम- सीएम को संबोधित ज्ञापन एसीएम फर्स्ट को सौंपा है.

क्या था मामला

दरअसल, तहसील मीरगंज के गॉव रहपुरा चौधरी निवासी सूरजपाल, शिवराज, बुद्धसेन, राम विलास, सचिन, लालाराम, वेदपाल समेत तमाम ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन लोगों ने हाथ में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पर जुलूस निकाला. इसके साथ ही विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक महीने पहले ग्राम सभा की लगभग 850 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया गया था.

विधायक पर पैमाइश रुकवाने का आरोप

इस पर डीएम ने जमीन की पैमाइश कराने का आदेश दिया. डीएम के आदेश पर 23 नवंबर को कब्जे वाली जमीन पर पैमाइश शुरू की गई थी. इसके बाद प्रशासन की टीम को जहां-जहां कब्जा मिला. वहां ट्रैक्टर से जुताई करा दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह टीम दोबारा कार्रवाई के लिए पहुंची, तो भूमाफिया ने मीरगंज विधायक से संपर्क कर पैमाइश रुकवा दी.

Also Read: Bareilly News: एयरपोर्ट पर जॉब के नाम पर लाखों की ठगी, रुपए वापस मांगने पर दी धमकी, मामला दर्ज
विधायक पर लगे गंभीर आरोप

इसके साथ ही फिर कब्जा कर लिया. उन्होंने विधायक पर भी इस जमीन के कब्जे में शामिल होने का आरोप लगाया. भू माफिया द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की बात कही. बोले, विधायक का संरक्षण होने के कारण भूमाफिया जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस उनकी तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में दो हत्याओं के मामले में छह को उम्रकैद, अर्थदंड भी लगाया गया
विधायक को नहीं मामले की जानकारी

मामले में मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने कहा कि, उन्हें उस मामले की कोई जानकारी नहीं है. गांव के लोगों ने अगर जमीन पर कब्जे के आरोप लगाकर डीएम को ज्ञापन दिया है, तो डीएम की जिम्मेदारी है कि जमीन की पैमाइश कराकर कुब्जा मुक्त कराएं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें