36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली: राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख से अधिक मामलों का हुआ निस्तारण, 24.85 करोड़ रुपए की हुई वसूली

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 140357 मुकदमों का निस्तारण कर 24 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की धनराशि वसूल की गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणु अग्रवाल ने सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया. लोक अदालत में 140357 मुकदमों का निस्तारण कर 24 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की धनराशि वसूल की गई.

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों, विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही लंबित वादों का निस्तारण कराया. नोडल अधिकारी/अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 3883 वादों का निस्तारण किया.राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर सत्र न्यायालय के 519 वाद, सिविल प्रकृति के 597 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 231 वाद, पारिवारिक मामलों के 180 वाद, फौजदारी के 2767 वाद तथा विभिन्न राजस्व न्यायालयों द्वारा 11494 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते व अभिस्वीकृति के आधार पर हुआ.

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2125 ई चालानों का निस्तारण किया.राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के अन्य सभी विभागों द्वारा 59 प्रकरणों का सफल निस्तारण किया गया.मोटर दुर्घटना वादों में 4,64,59,500 रुपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में पीड़ित पक्षकारों को दिलवाई गई, फौजदारी वादों में अर्थदंड के रूप में 11,09,660 रुपये की धनराशि वसूल की गई तथा दूरसंचार विभाग के 88 वादों का निस्तारण कर 1,05,660 रुपये की धनराशि वसूल की गई.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायालय परिसर में 4 जगह बैंकों के कैम्प लगाए गए थे.

इसमें विभिन्न बैंकों ने बैंक ऋण से संबंधित 2893 वादों का निस्तारण किया एवं कुल ऋण धनराशि 14,59,79,000 रुपये वसूल की गई.प्राधिकरण सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल समझौता धनराशि 24,85,18,346 रुपये रही और एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह द्वारा 1068 ट्रैफिक चालानों का निस्तारण कर 217500 रुपये की जुर्माना धनराशि वसूल की गई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें