23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बरेली में घरेलू हिंसा की भेंट चढ़े दो परिवार, कहीं महिला ने छत से कूदकर दी जान, तो युवक ने खाया जहर

बरेली में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने छत से कूदकर जान दे दी, तो वहीं दूसरी ओर पत्नी के मायके जाने से खफा युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया फिर....

Bareilly News: बरेली में शुक्रवार को पति-पत्नी से जुड़े दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पत्नी के मायके जाने से खफा पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत गंभीर है, जबकि घरेलू कलह में पत्नी छत से कूद गई. उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्नी से झगड़े के बाद खाया जहरीला पदार्थ

दरअसल, शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ मोहल्ले में किराए पर रहने वाला शंभु लाल (42) गुब्बारे बेचने का कार्य करता है, जोकि मूल रूप से कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव का निवासी है. शुक्रवार को उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. होश आने पर शंभू ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन उससे झगड़ा करने के बाद 12 जून को बच्चों को लेकर दूसरे मकान में रहने लगी.

पत्नी ने मारपीट का लगाया आरोप

उसने पत्नी को वापस बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह बच्चों को लेकर वापस नहीं लौटी. इससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी सुमन भी जिला अस्पताल पहुंच गई. उसने शंभू पर आरोप लगाया कि वह उसके और बच्चों के साथ अक्सर मारपीट व झगड़ा करता है.

अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम

वहीं दूसरी ओर किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी मांझा कारीगर समरुद्दीन की पत्नी सोनी (40 वर्ष) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसको इलाज के लिए भर्ती किया गया था. यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतिका के परिजनों ने बताया कि सोनी का पति माझा कारीगर है.

मकान की छत से लगाई छलांग

सोनी का अपने पति से किसी बात को लेकर घर में ही विवाद हो गया था. इससे गुस्साई सोनी ने मकान की छत से नीचे छलांग लगा दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घर के लोगों ने उसे इलाज के लिए पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बाकरगंज में ही रहने वाले सोनी के पिता कदीर अहमद और अन्य लोगों को घटना की सूचना दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने सोनी के पति को हिरासत में ले लिया है. इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय सोनी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें