Bareilly News: बरेली जिले के विशारतगंज थाना क्षेत्र के मुशरकपुर गांव में शुक्रवार रात बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र की म्याऊ चौकी के बगिया नगला गांव के संजीव कुमार की बारात आयी थी. रात में शादी की रस्म पूरी की गई. इसके बाद शनिवार को बारात की बस बदायूं को लौट रही थी. बस अखा मोड़ के पास खड्ड में पलट गई. बस ने कई पलटी खाई. इससे बाराती बस में फंस गए. वह बचाने को चीख-पुकार मचा रहे थे.
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मदद को पहुंची. पुलिसकर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर घायल बारातियों को बस से निकाला. इसके बाद जिला एवं निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसमें 27 बाराती घायल हुए हैं, जबकि सात की हालत गंभीर है. बारातियों ने बस चालक के नशे में होने की बात कही, जिसकी वजह से बस मोड़ पर गड्ढे में पलट गई. बस में 50-60 बाराती सवार थे.
काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे लोगों को निकाला
बस के पलटने के बाद बारातियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल बारातियों को बस से निकाला. इसके बाद इलाज के लिए भर्ती किया. यह घायल बाराती संजीव कुमार की शादी में आए थे.
यह बाराती हुए घायल
बराती तोलाराम, राम सिंह, रामपाल, कुंवर पाल, दिनेश, भगवंत, महिपाल, किशन लाल, रविंद्र पाल समेत तमाम बाराती घायल हो गए.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद