32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पांच माह के शिशु को कोरोना का मरीज समझ डॉक्टरों ने नहीं छुआ, मौत

लखनऊ : कोरोना वायरस के खौफ के चलते निजी अस्पताल के डॉक्टर ने पांच माह के मासूम का इलाज नहीं किया. डॉक्टर ने बच्चे को छुआ तक नहीं. बच्चे की श्वास नली में मंगलवार रात दूध फंस गया था. परिवारजन काफी देर तक बच्चे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भटकते रहे. जब […]

लखनऊ : कोरोना वायरस के खौफ के चलते निजी अस्पताल के डॉक्टर ने पांच माह के मासूम का इलाज नहीं किया. डॉक्टर ने बच्चे को छुआ तक नहीं. बच्चे की श्वास नली में मंगलवार रात दूध फंस गया था. परिवारजन काफी देर तक बच्चे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भटकते रहे. जब इलाज मिला, तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. जानकीपुरम निवासी निशांत सिंह सेंगर के पांच माह के बेटे की श्वांसनली में मंगलवार रात दूध फंस जाने से तबीयत बिगड़ गयी. बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. परिवारजन कुछ समझ नहीं पाये और पास के एक निजी अस्पताल में लेकर भागे, लेकिन उसका ताला बंद मिला. फिर वह रिंग रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल में पहुंचे.

वहां भी गेट बंद मिला. इसके बाद वे बच्चे को रिस्पांस न मिलने पर उसे निशातगंज स्थित एक अन्य निजी अस्पताल ले गये. परिवारीजन के अनुसार रो रहे बच्चे को सांस में तकलीफ को देख डॉक्टर कोरोना वायरस की आशंका समझ बैठे और बिना देखे दवा लिखकर वापस लौटा दिया. परिवारजन ने जब ठीक से देखने की मिन्नत की तो बदसुलूकी भी की. उसे छुआ तक नहीं. कहने लगे दवा पिलाओ, ठीक हो जायेगा.मायूस परिवारजन घर की ओर इस उम्मीद में लौट लिए कि शायद दवा पिलाने पर आराम मिल जाये. मगर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. निशांत के साले शुभम ने बताया कि जब उसे दोबारा अस्पताल ले गये तो डॉक्टरों ने नली डालकर श्वांसनली में फंसे दूध को निकाला. मगर तब तक काफी देर हो गयी थी. थोड़ी ही देर में बच्चे ने दम तोड़ दिया. आरोप है कि कोरोना की आशंका में डॉक्टर ने मासूम का पहली बार में सही से इलाज नहीं किया, जबकि उसकी श्वासनली में दूध फंस गया था. अगर उसी दौरान ठीक से इलाज किया गया होता तो शायद बच्चे की जान नहीं जाती. उधर, इस संबंध में सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अभी उनको कोई शिकायत इस संबंध में नहीं मिली है. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें