28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ पर कथित हमले मामले में पुलिस की कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा

Uttar Pradesh News: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर हमले के संबंध में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने इसे बताया था. उन्होंने कहा था कि इस संबंध में भ्रम फैलाया गया. एसएसपी ने कहा की जौनपुर निवासी हिमांशू दूबे सरफिरा किस्म का व्यक्ति है. जो मंत्री के पास पहुंच गया था.

Uttar Pradesh News: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ (Cabinet Minister Siddharth Nath) गुरूवार को शहर पश्चिमी विधानसभा से नामांकन करने से पहले दोपहर करीब 12 बजे धूमनगंज स्थित कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा कथित हमले में उनके (PSO) संतोष कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज कराया है. धूमनगंज थाने मंत्री के PSO द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक मंत्री दोपहर 12 बजे नामांकन के लिए निकलने वाले थे तभी मूलरूप से जौनपुर निवासी हिमांशु दुबे पुत्र अशोक दूबे वहा पहुंचा और सल्फास के पैकेट में पाउडर निकाल कर चिल्लाने लगा.

वहां मौजूद सभासद अखिलेश सिंह और सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक सर्जिकल ब्लेड मिली. जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. तहरीर के मुताबिक युवक मंत्री का परिचित था और पूर्व से ही उनके पास आता जाता था. इस संबंध में पुलिस ने हत्या के प्रयास के संबध में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.

Also Read: ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग केस में दो आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी ने हमले का किया था खंडन

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर हमले के संबंध में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने इसे बताया था. उन्होंने कहा था कि इस संबंध में भ्रम फैलाया गया. एसएसपी ने कहा की जौनपुर निवासी हिमांशू दूबे सरफिरा किस्म का व्यक्ति है. जो मंत्री के पास पहुंच गया था. उसकी जेब से सलफांस की गोलियां और सिजेरियन ब्लेड बरामद हुई है. युवक मंत्री से कह रहा था की आपने मेरा काम नहीं किया. इसलिए आत्महत्या कर लूंगा , जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें