31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Chunav 2022: प्रयागराज में आज लगेगा नेताओं का जमघट, मायावती से लेकर स्मृति ईरानी तक करेंगी जनसभा

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रयागराज में कई सियासी सूरमा जनसभा के जरिए अपनी राजनैतिक ताकत दिखाएंगे.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रयागराज में कई सियासी सूरमा जनसभा के जरिए अपनी राजनैतिक ताकत दिखाएंगे. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज दोपहर केपी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी. मंडलस्तरीय कार्यक्रम में फतेपुर छोड़ कर सभी जिलों के प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

मायावती दोपहर एक बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरेंगी. 1:25 बजे बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी. यहां से मायावती हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर 1:40 मिनट पर केपी मैदान पहुंचेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शहर की तीन विधानसभा सीटों कर करेंगी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज में रहेंगी. स्मृति ईरानी सुबह 12 बजे प्रयागराज पहुचेंगी. वह दोपहर 2:30 बजे दक्षिण विधानसभा के मीरापुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगी. शाम 3:45 बजे पश्चिम विधानसभा के प्रीतमनगर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ और शाम पांच बजे उत्तरी विधानसभा के कटरा क्षेत्र में भाजपा के हर्षवर्धन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल प्रयागराज और कौशांबी में करेंगी जनसभा

केंद्रीय राज्यमंत्री व अपनादल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को बारा विधानसभा और प्रयागराज पश्चिम में बीबीएस इंटर कालेज में सभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद अनुप्रिया कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर में भी जनसभा करेंगी. अनुप्रिया पटेल आज डिप्टी सीएम केशव मौर्य के समर्थन में सिराथू विधानसभा में प्रचार करेंगी. केशव मौर्या के खिलाफ सपा ने अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना में करेंगे जनसभा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह 11:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. वह करछना विधानसभा के करेहा ब्लॉक में 12:30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बारा विधानसभा के शंकरगढ़ क्षेत्र में भी जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम को शहर उत्तरीय से कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण के समर्थन में अल्लापुर नेता नगर इलाके में घर घर वोट मांगेंगे.

ओवैसी भी आज प्रयागराज में करेंगे जनसभा

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी सोमवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में जनसभा करेंगे. वह प्रायगराज के सोरांव, नवावगंज और प्रतापगढ़ के दलियामऊ में व कौशाम्बी के चायल में जनसभा करने के बाद दोपहर तीज बजे शहर दक्षिणी के रसूलपुर क्षेत्र में जनसभा करेंगे. गौरतलब है कि प्रयागराज मंडल में फतेपुर छोड़ कर आसपास के जिलों समेत कुल 61 विधानसभा सीटों में पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होने है. ऐसे सभी पार्टियों के पास प्रचार के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे तक का ही मौका है. लिहाजा सभी पार्टी के मुखिया और प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें