27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Prayagraj News: पीएम की योजना में AU के उर्दू विभाग की छात्रा का चयन, 3 लाख रुपए और लाइफ टाइम मिलेगी रॉयल्टी

प्रधानमंत्री मेंटरशिप योजना के तहत देशभर से अलग-अलग भाषाओं में देश की विभूतियों के संदर्भ में शोध परक सामग्री लिखने के लिए सिनॉप्सिस के साथ आवेदन मांगे गए थे. जिसमें इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग की शोध छात्रा नेहा का भी चयन हुआ है.

Prayagraj News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ आजादी की लड़ाई में यूं तो हजारों लाखों लोग शामिल थे. इन्हीं हजारों लाखों लोगों में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहर भी थे. वह सत्याग्रह, असहयोग और मुस्लिम लीग समेत अंग्रेजों के खिलाफ तमाम आंदोलनों में शामिल रहे. हालांकि, इनके बारे में कुछ ही लोग जानते है. अब आजादी के आंदोलन में इनके योगदान के संबंधित जानकारी नेशनल बुक ट्रस्‍ट आफ इंडिया (NBTI) जल्द प्रकाशित करेगा.

मौलाना मजहर के आजादी में योगदान पर शोध

दरअसल, प्रधानमंत्री मेंटरशिप योजना के तहत देशभर से अलग-अलग भाषाओं में देश की विभूतियों के संदर्भ में शोध परक सामग्री लिखने के लिए सिनॉप्सिस के साथ आवेदन मांगे गए थे. जिसमें इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग की शोध छात्रा नेहा ने मुजाहिद ए आजादी मौलाना मजहर उल हक हयात और खिदमात विषय पर लिखने का प्रस्ताव दिया. स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहर के आजादी में योगदान पर नेहा के शोध को NBTI किताब में प्रकाशित करेगी.

भारत सरकार देगी तीन लाख रुपए

नेहा ने बताया कि एक जून को प्रधानमंत्री मेंटरशिप योजना के तहत 30 साल से कम आयु के युवा लेखकों से आवेदन मांगे गए थे. इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जो अनसंग हीरो थे, उनके बारे में जानकारी देनी थी. दो चरणों में चयन के बाद मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन ने इंटरव्यू लिया. इसके बाद चयन हुआ. उन्हें इस सिनाफसिस को छह माह में पूरा करके देना है. इसके लिए भारत सरकार तीन लाख रुपये दे रही है. इसके साथ ही NBTI उन्हें लाइफ टाइम रॉयल्टी भी देगा.

Also Read: Prayagraj News: अतीक अहमद की जिस जमीन पर CM योगी ने की पूजा उसका मामला है कोर्ट में, बीवी शाइस्ता का खुलासा
नेहा AU के उर्दू विभाग में कर रही हैं शोध

नेहा ने बताया कि वह इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में शबनम हमीद के निर्देशन में अखतर उल ईमान की नज्म निगारी का फिकरी और फन्नी मुतल्ला के वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर शोध कर रही हैं. प्रधानमंत्री मेंटरशिप योजना के तहत देशभर से कुल चार लोगों का चयन हुआ है. तीन लोग बिहार से हैे.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें