यात्रीगण कृपया ध्यान दें : उत्तर मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway news: उत्तर मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. यह फैसला लखनऊ मंडल में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया गया है.

By Prabhat Khabar | January 16, 2022 6:45 AM

Prayagraj News: रेलवे के लखनऊ मंडल में हो रहे नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते उत्तर मध्य रेलवे (NCR) द्वारा विभिन्न तारीखों पर 10 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. जबकि 2 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल में चल रहे कार्य के चलते अलग-अलग तारीखों को यह ट्रेन निरस्त रहेंगी.

कब-कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त

  • त्रिवेणी एक्सप्रेस (15076) 18, 20, 22 और 23 जनवरी को निरस्त रहेगी.

  • वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी (11109) 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

  • सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल विशेष (04327) 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

  • कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी विशेष (04328) 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

  • लखनऊ जंक्शन-कासगंज स्पेशल एक्सप्रेस (05379) 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

  • कासगंज-लखनऊ जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस (05380) जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

  • त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074) 19 जनवरी व 21 जनवरी को निरस्त रहेगी

  • त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) 19 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी व 24 जनवरी को निरस्त रहेगी.

  • त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073) 20 जनवरी व 22 जनवरी को निरस्त रहेगी.

Also Read: Prayagraj News: संगमनगरी में कोरोना का कहर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय 21 जनवरी तक बंद
यह ट्रेनें चलाई जाएंगी दूसरे रूट से

गाड़ी संख्या 00464 अमृतसर जंक्शन से चलकर हावड़ा को जाने वाली डाउन गाड़ी, 21 जनवरी को अमृतसर-दिल्ली-मुरादाबाद-लखनऊ की जगह दिल्ली-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 00470 नई दिल्ली- हावड़ा एक्सप्रेस विशेष, 22 जनवरी को नई दिल्ली-मुरादाबाद- लखनऊ के स्थान पर नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. यात्री अपनी सुविधाओं के अनुसार यात्रा करें.

Also Read: Prayagraj News: मुख्तार अंसारी ने कहा- सजा पूरी करने के बाद भी जेल में बंद, अब हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version