38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान गलती से भी न करें ये सात काम, वरना हो सकता है अनिष्ट

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के पूरे व्रत रखने वालों को इस दौरान विशेष ध्यान रखना होता है. जिससे की उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके. माता रानी की असीम कृपा हो सके. ऐसे में इन नियमों का जरूर पालन करें और गलती से भी नवरात्रि में यह काम न करें.

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में पवित्र दिनों में माता रानी के स्वरूप की पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. वहीं, व्रत पूजन के अपने नियम भी है. जिनका पालन करना होता है. नवरात्रि के पूरे व्रत रखने वालों को इस दौरान विशेष ध्यान रखना होता है. जिससे की उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके. माता रानी की असीम कृपा हो सके. ऐसे में इन नियमों का जरूर पालन करें और गलती से भी नवरात्रि में यह काम न करें.

  • कन्याओं के प्रति मन में न रखे दुर्भावना

सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के मुताबिक कन्याओं को मां दुर्गा और आदि शक्ति का स्वरूप माना गया. यही कारण है कि नवरात्रि में कन्या लोग कन्या पूजन करते है. जिससे घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे. शास्त्रों में यहां तक कहा गया है कि यत्र नार्यास्तु पूजयंते रमंते तत्र देवता. अर्थात जहां नारी को पूजा होती है वहां देवता बस्ते है.

  • 2. गलती से भी घर में न होने दे कलह

नवरात्रि के समय घर में जहां पूजा पाठ का माहौल होता है, वहीं लोग व्रत भी रहते है. ऐसे में गलती से भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे घर में कलह की स्थिति उत्पन हो. जिससे व्रत रखने और पूजा पाठ करने वालों के मन को दुख न पहुंचे.

  • 3- कलश स्थापना के बाद घर अकेला न छोड़ें

नवरात्रि में यदि आप ने घर में कलश की स्थापना या माता रानी की चौकी या अखंड ज्योति लगाई है तो घर खाली ना छोड़े. साथ ही कलश और अखंड ज्योति बुझाने न दे.

  • 4. व्रत में दिन में न सोए

यदि आप नवरात्रि का व्रत है तो दिन में न सोए, इससे दरिद्रता आती है.

  • 5. धार्मिक बातों में मन लगाएं

नवरात्रि के नौ दिन यदि आप व्रत है तो अपने मन में विकारों को न आने दे, विचार सतवित रखे. कोशिश करे की धार्मिक ग्रंथों का अध्यन करें. हो सके तो नौ दिनों दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तसती का पाठ करें.

  • 6- काम वासनाओं पर रखें नियंत्रण

नवरात्रि के दिनों में मन को शुद्ध रखे. काम वासनाओं पर नियंत्रण रखें. अगर नौ दिन व्रत है तो महिला और पुरुष दोनों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. शुद्ध मन से मां की पूजा अर्चना करनी चाहिए.

7 – लहसुन प्याज का सेवन न करें

नवरात्रि के पावन दिनों में आचार, विचार के साथ ही आहार भी शुद्ध और सात्विकता रखे. नौ दिन यदि व्रत नहीं है तो भी कोशिश करे की लहसुन प्याज इत्यादि का सेवन न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें